जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में हुआ खूनी संघर्ष

Khoji NCR
2021-11-30 11:30:46

सात लोग गंभीर रूप से हुए घायल,दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- थाना अंतर्गत खंड के गांव कालाखेड़ा (साकरस) में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे

ं एक ही परिवार के सात लोगों के गंभीर चोटें आई । खुर्शीद पुत्र मजीद निवासी कालाखेड़ा (साकरस) ने थाना फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि बहुत पहले ही हम दोनों के भाइयों के बीच में खेत का बंटवारा हो चुका था।में बंटवारे के खेत में डोल लगा रहा था। लेकिन मेरे ही परिवार के लोगों ने इस बात का सख्त एतराज उठाने लगे। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो मेरे ही परिवार के 7 लोगों पर लाठी,डंडा,फंरसा से हमला बोल दिया। जिसमें मेरे परिवार के मोहम्मदी, अली मोहम्मद,यूनुस, सद्दीक, मुस्ताक, खुर्शीद, समीम निवासी कालाखेड़ा के गंभीर चोटे आई और जाते-जाते वह लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फिलहाल सभी घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है जिनका उपचार मांडीखेड़ा अस्पताल में चल रहा है। वही एस आई टेक चंद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 10 आरोपी जमील,नोमान, करीम, कायम, सरफराज, जमीला, जविदा, वसीमा, बिस्मिल्लाह, वसीमा पत्नी सरफराज निवासी कालाखेड़ा साकरस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News