वैक्सीनेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से जारी कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव की दिशा में प्रशासन सजग

Khoji NCR
2021-11-30 10:59:04

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा नए वैरिएंट से बचाव में वैक्सीन मजबूत सुरक्षा कवच नूंह 30 नवंबर : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। स्वास्थ्य

सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन हर पहलू पर पूरा फोकस रखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रहा है। यह बात उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को डीआरडीए हॉल में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना जिला में प्रभावी रूप से की जा रही है और निरंतर कोरोना से बचाव के उपाय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वैक्सिनेशन प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखते हुए नए वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन व मास्क ही बचाव के रूप में सशक्त माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि देश में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में जिला कोविड रोधी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में करीब सात लाख के आंकड़े पर पहुंच गया है। डीसी ने कोरोना वैक्सीन के इस आंकड़े पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता व जिलावासियों की जागरूकता के फलीभूत कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए सभी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की आगामी संभावित लहर को रोकने के लिए वैक्सीन व मास्क मजबूत सुरक्षा कवच हैं। जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज लगनी है वह सभी अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क करवा सकते हैं।

Comments


Upcoming News