नूंह जिले में नूंह (महिला) आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिले :

Khoji NCR
2021-11-30 10:57:56

नूंह 30 नवंबर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(महिला) नूंह मरोड़ा ने अबकी बार लड़कियों के लिए सेविंग टेक्नोलॉजी और कोपा कोर्स शुरू किया है। इन 2 कोर्सों से नूंह (महिला)आईटीआई में प्रशिक्षण

ुरू किया जा रहा है। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि अबकी बार वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा महिला आईटीआई में 2 कोर्सो से प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। अब महिला आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिले किए जा रहे हैं जिससे मेवात की लड़कियां ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित हो सके। हरियाणा सरकार ने प्रतिमाह हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी मेवात की लड़कियों के लिए अलग से देने की घोषणा की है। जो कि एक सराहनीय कार्य है। सरकार और विभाग का मुख्य उद्देश्य मेवात की ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को प्रशिक्षित करने का है ताकि वो भी प्रशिक्षित होकर अपना कौशल बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सके।

Comments


Upcoming News