15 दिन में सडक़ो पर लगाए सफेद पट्टïी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-11-30 10:16:19

सडक़सुरक्षा पर संबंधित विभाग करें गंभीरता से कार्य, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करके ,सुरक्षा के करें व्यापक इंतजाम : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह नूंह, 30 नवंबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सि

ह ने लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़े के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी 15 दिन में सडक़ो पर सफेद पट्टïी लगाने, आईकेट लगाने का कार्य करें ताकि धूंध से होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ले रहे थे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों के साथ जो पेड है उन पर चार-चार फीट सफेट पेंट करें तथा जिन वृक्षों की टहनियां झुकी है उनकी ट्रमिंग कराए। तावडू़ कस्बा में सडक़ो पर जो बिजली की तारे लटकी हुई है उनको तत्काल प्रभाव ऊचे करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है, इसके लिए सडक़ पर रिफलेक्टर व कैट आई लगाने का कार्य करें। डीसी ने बैठक में कहा कि सडक़ दुर्घटना में किसी व्यक्ति जान चली जाती है तो उस परिवार पर क्या गुजरती है इसको ध्यान में रखते हुए संबंधित सभी विभाग सडक़ सुरक्षा के लिए कार्य करें। उपायुक्त ने अड़बर चौक, बढकली चौक व फिरोजपुर-झिरका चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर एवं गांवों में जहां भी सडक़दुर्घटना होने वाले क्षेत्रों में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है वहां पर व्यवस्थित तरीके से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यों को पूरा करवाएं ताकि जान एवं माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में जहां भी अतिक्रमण है, उसे रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए ताकि यातायात के साथ- साथ आमजन को सुविधा मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लाईटों की समुचित व्यवस्था हो और बरसात के कारण हुए गड्डों की मरम्मत कर दुरूस्त किया जाए। उन्होंने बस स्टैंड के पास आटो रिक्शा का स्टैंड बनाने के लिए भी कहा। उपायुक्त ने एजैंडे में शामिल विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करके फीडबैक ली और संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि जिस स्थान पर सडक़ दुर्घटना अधिक होती है, उन स्थानों पर जीआईएस के माध्यम से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ो पर संकेतक लगाए जाए ताकि ड्राईवर को इस आसानी से पता चल सके। गौरतलब है कि जनवरी माह से नवंबर माह तक नूंह जिले में 476 सडक़ दुर्घटना हुई जिसमें 209 घातक सडक़ दुर्घटना, 184 व्यक्तियों सडक़ दुर्घटना में मौत, 54 व्यक्ति घायल हुए। उन्होंने खनन के बारे में कहा कि जिला में ड्रोन के माध्यम से इस पर नजर रखी जाएगी, खनन अधिकारी ने बताया कि जून से नवंबर माह तक 186 तथा नवंबर माह में 25 गाडिय़ों के चालान किए गए है तथा विभाग फोटोग्राफी के माध्यम से भी खनन कार्य पर नजर रखें हुए है। बैठक में एसपी श्री वरुण सिंगला, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू सुरेंद्र पाल, नगराधीश जयप्रकाश, आरटीए सचिव जितेश कुमार, डीएसपी सुधीर तेनजा, एसएचओ टैफिक कवंरपाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News