जिलास्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सचिव सुबे सिंह बोहरा ने भी की वरिष्ठ नेताओं से चर्चा* *इंडरी के पूर्व सरपंच सतीश कांग्रेस छोड़ हुए जेजेपी में शामिल* नूंह जेजेपी ने 9 दिसंबर को झज्जर में जेजेपी
ैली को सफल बनाने के बारे में एक महत्वपूर्ण जिलास्तरीय बैठक मंगलवार पार्टी ऑफिस नूंह पर की। जिसमें रैली कार्यक्रम के मेवात प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि जेजेपी अपने तीसरे स्थापना दिवस को झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी। जिसमें लाखों की संख्या में प्रदेश के लोग शामिल होंगे।आशा करते हैं कि मेवात की भागीदारी भी उसमें सराहनीय व अहम रहेगी।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की रैली के लिए जिम्मेदारी भी बांटी।राष्ट्रीय सचिव सुबे सिंह बोहरा ने भी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सख्या में लोगों को साथ लेकर मेवात से 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली रैली में पहुंचने की अपील की। बैठक में नूंह जिला के जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद व जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन घासेड़िया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,वरिष्ठ नेता इकबाल जेलदार,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान अनिल बंसल ने कार्यकर्ताओ को भी संबोधित कर रैली को सफल बनाने की अपील की।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि बैठक में अल्पसंख्यक सैल प्रधान शिराजूद्दीन सिराज,हमीद पापडा,जाहिद पूर्व सरपंच, अय्युब खान,हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद,हल्का प्रधान जान मोहम्मद,हल्का प्रधान दाऊद,नूंह युवा हलका प्रधान सुखबीर गुर्जर,पुन्हाना युवा प्रधान शाहीद हुसैन, युवा प्रधान एजाज, प्रदेश महासचिव लुकमान खान,युवा नेता जावेद सालाहेड़ी,पहलू खान प्रधान,पार्षद वली मोहम्मद, पूर्व हल्का प्रधान समसुद्दीन गूमल,जिला उपाध्यक्ष नियाजू वीरशिका,प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव डॉक्टर जावेद,आईटी सेल प्रधान आशिक इलाही,भज्जू पहलवान,डॉक्टर हामिद,युवा प्रदेश सचिव मुनफैद एडवोकेट हारून घासेडिया, एडवोकेट बृजपाल संगेल, हामिद,तालिम हुसैन,नाजिश खान,आकिल हुसैन,उमर,अनवर सरपंच,पहलू सरपंच,मंगल नंबरदार,रणबीर सिंह,डॉक्टर जाकिर हुसैन,दीपक, राहुल सरपंच,तौफीक कंसाली,आफताब अहमद,साजिद ब्रेटली सहित जिला नूंह की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका के सभी वरिष्ठ नेता गण,पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी वरिष्ठ नेताओं ने मेवात प्रभारी को पूरा आश्वासन दिया कि मेवात से ज्यादा से ज्यादा लोग झज्जर रैली में 9 दिसंबर को पहुंचेंगे। बैठक में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाई जाने वाली रैली को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारी भी बांटी गई।
Comments