नेशनल हाइवे पर गड्ढ़ों की संख्या अपरम्पार, बड़े हादसों को न्यौता दे रहे गड्ढे। खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। करोड़ों की लागत से बना जीरकपुर-परवाणू नेशनल हाइवे अब गड्ढा हाइवे बन चुका है। दरअसल राष
्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढ़ों की संख्या अपरम्पार होने से अब हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने इस हिमालयन एक्सप्रेसवे हाइवे का नाम गड्ढा हाइवे रख दिया है। विजय बंसल का कहना है कि जब इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे वाहन चालकों समेत लोगों की जान माल के नुकसान का डर है। विजय बंसल ने अब एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र भेजकर बिना किसी देरी के इस हाइवे की हालत सुधारकर गड्ढे भरके पेचवर्क करने के लिए कहा है। विजय बंसल ने कहा कि जब लोग करोड़ों के टेक्स व टोल रूपी राशि केंद्र सरकार व निर्माण कम्पनी को दे रहे है तो ऐसे में सड़क पर गड्ढे होना बेहद शर्मनाक व गलत है। विजय बंसल ने कहा कि वेस्टर्न कमांड आर्मी केंटोनमेंट जोन में आने वाले दोनों फ्लाईओवर्स पर तो इतने गड्ढे है कि लोगों को अब स्लिप रॉड ही प्रेफर करना पड़ता है, जबकि हाइवे पर गड्ढे ही गड्ढे है। इसके साथ ही सड़क पर इतने गड्ढे होने से अनेकों हादसे हो चुके है।
Comments