सहकारिता मंत्री ने नंूह वासियों से कोरोना वैक्सीन को लेकर की अपील*

Khoji NCR
2021-11-29 11:50:59

कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन- डा. बनवारी लाल मंत्री ने नंूह में वैक्सीनेशन में आई तेजी को लेकर उपायुक्त की सराहना सहकारिता मंत्री ने वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारिय

ं व कर्मचारियों को किया सम्मानित नंूह, 29 नवंबर - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने नंूह जिला के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड बहुत ही खतरनाक बीमारी है, इससे बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है इसलिए लोगों अफवाहों पर ध्यान ने देकर वैक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए। डा. बनवारी लाल आज जिला सचिवालय के सभागार में लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समीति की बैठक के बाद नूंह जिला में वैक्सीनेशन कार्य में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि यदि यह संक्रमण किसी एक व्यक्ति को होता है तो धीरे-धीरे करके यह सारे इलाके को अपनी चपेट में ले लेता है इसलिए वैक्सीनेशन अवश्य लगाएं और किसी के बहकावे में और अफवाहों पर ध्यान न दें। सहकारिता मंत्री को उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में कल तक 67 गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है तथा जिले में 57 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण काम तेजी से किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में टीकाकरण की रफ्तार तेज हुई है जल्द ही समुचित जिले को वेक्सीनेट कर दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से सचेत है और नागरिको का स्वास्थ्य सरकार के लिए सर्वोपरि प्राथमिकता है। यह बीमारी बड़ी घातक है और हम सबको मिलकर इस बीमारी को भगाना है। इस बीमारी के रोजाना नए नए वेरिएंट आ रहे हैं इसलिए हमें अपने आप को बचाने के साथ-साथ लोगों को बचाए रखने के लिए भी वैक्सीन लगवानी होगी ताकि हम स्वयं तो बचें और अन्य लोग भी संक्रमण से बचाएं। मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वैरीअंट जोकि साउथ अफ्रीका में पाया गया है उससे निपटने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सहकारिता मंत्री ने पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा को अपने उपमंडल में वैक्सीनेशन के कार्य में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया वही मंत्री ने डा. योगेन्द्र, डा. बीएस सिंगल, डा. हार्षित गोयल, डा. मनप्रीत व आबिद, नरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, बिजेन्द्र सिंह तथा जिला की टोप वैक्सीनेटर सपना, लीलावती, पूनम राजपूत, सकुन्त, मिन्टू, सरोज, ऊषा यादव, अन्जू लता, मनीषा व अन्जू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments


Upcoming News