पात्र परिवारों की बढ़ाई जाएगी वार्षिक आय : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-11-29 11:50:24

अंत्योदय मेले को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश मंगलवार आयोजित होगा नूंह ब्लॉक व एमसी का मेला नूंह, 29 नवंबर : उपायुक्त कैप्टन श्ािक्त सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तह

पात्र परिवारों को किसी न किसी योजना के साथ जोडक़र उनकी वार्षिक आय को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। डीसी मंगलवार को डीआरडीए हॉल में आयोजित किए जाने वाले अंत्योदय मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक को जिला सचिवालस के सभागार में संबोधित कर रहे थे। मेले के आयोजन के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरुआत की गई है। प्रदेश के हर गरीब परिवार को आर्थिक व सामाजिक रूप सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक परिवार की आय 1.80 लाख रुपये वार्षिक तक पहुंचाने के लिए जिला में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक खंड स्तर पर अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों को किसी न किसी योजना के साथ जोड़ कर उनकी आय बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नूंह ब्लॉक व एमसी नूंह के मेले के लिए 641 परिवारों को चिन्हित किया गया है और उन्हें मेले में आने के लिए संदेश भेजे जा चुके हैं और अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन सुचारू रूप से करवाएं। पात्रों को लाभ अवश्य मिलना चाहिए। इस विषय को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेलों में लीड बैंक के साथ-साथ अन्य बैंक भी भागीदारी करें और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने संबंधी पूरा विवरण समझाएं। उन्होंने बताया कि मेले में एक स्वागत डेस्क, काउंसलिग डेस्क, प्रतीक्षा डेस्क व विभिन्न विभागों से संबंधित डेस्क लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, जिन्हें प्रत्येक योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हो। स्टालों पर अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए व प्रत्येक लाभार्थी को उचित अवसर दिया जाएगा। एसडीएम सलोनी शर्मा ने नूंह ब्लॉक की तैयारियों को लेकर विस्तार से बताया। इस मौके पर एसडीएम मनीषा शर्मा, सुरेन्द्रपाल, रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News