खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका-पिंजौर द्वारा गीता भवन में रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 37 चंडीगढ़ के सहयोग से 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के लिए 150 लोगो
ं ने पंजीकरण करवाया तथा 101 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर में हिमाचल होमियो क्लिनिक कालका के डॉक्टर कश्मीरा सिंह तथा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पिंजौर से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को करोना काल में मानवता की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि ममता शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया एवम् सभी रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दी। सोसाइटी के संस्थापक रामनाथ शर्मा ने सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया। सोसायटी के संचालक पीयूष पुंज ने कैंप की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी व रक्तदाताओं को प्रेरित किया। विवेकानंद सोसायटी प्रत्येक वर्ष मानव सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस वर्ष रक्तदान शिविर के अध्यक्ष रोहित पुंज, मुकेश सोढ़ी तथा धर्मेंद्र शर्मा थे। सोसाइटी का प्रयास आने वाली पीढ़ी को साथ लेकर चलना है। शिविर में रक्तदान करने वाले सुनीता सोढ़ी 72 बार, सुरेश 71 बार, हरी कृष्ण, अरुण सैनी 53 बार, राका सोनी 48 बार, सोसायटी के उप प्रधान धर्मेंद्र शर्मा 39 बार, विशाल वत्स 38 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके अलावा भी बहुत से रक्तदाता 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर एन एस एस के वालिंटर 40 छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर सोसायटी के पेट्रन एवं समाजसेवी तरसेम गुप्ता, प्रधान नरेंद्र गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ. अजय वर्मा, उप प्रधान परमजीत शर्मा, मुकेश सोढ़ी, शेर चंद चावला, राजकमल शर्मा, सुनीता सोढ़ी, हिमांशु खोसला, सुनील दत्त, पूजा शर्मा, संगीता, समृति पुंज, मुकेश पसरीचा, किरण पसरीचा तथा रेनू अग्निहोत्री ने मुख्य सहयोग दिया।
Comments