खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह डीजीपी हरियाणा पी. के. अग्रवाल, आईपीएस ने 15 नवंबर को इस जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना । ए0सी0पी0 पंचकूला एसीपी ममता सौदा के नेतृत्व में 16
ुलिस महिला साईकिलिस्ट, हरियाणा पुलिस की सराहनीय मुहिम के तहत हरियाणा राज्य के सभी 22 जिलों में यह महिला सशक्तिकरण एवं महिला जागृति साईकिल यात्रा 25 दिनों में 1194 किलोमीटर का सफर तय कर करेंगी, विशेषतया महिलाओं, छात्राओं एवं बच्चों को करेंगी जागृत यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह व राजकीय उच्च विद्यालय मालब (नूंह) में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों द्वारा किए गए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां जिला नूंह वासियों ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृत मुहिम की तहेदिल से की सराहना नूंह, 29 नवंबर, 2021 : प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली 'जागृति यात्रा' का आज नूंह में आगमन हुआ । निरीक्षक माया देवी के नेतृत्व में इस यात्रा में भाग ले रही 16 पुलिस महिला साईकिलिस्ट का फूल मालाओं व गुलदस्तों के साथ उप-पुलिस अधीक्षक महिला नूंह डीएसपी ममता खरब, महिला थाना नूंह प्रभारी उप-निरीक्षक हीरामणी व उप-निरीक्षक विनीता इंचार्ज महिला सैल नूंह, कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लोगों के द्वारा स्वागत किया गया । स्कूली छात्रों ने जागृति रैली यात्रा के सम्मान में गीत गाकर उनका सम्मान किया । 'जागृति यात्रा' के अंतर्गत शहर नूंह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज व गांव मालब स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ‘जागृति यात्रा’ में भाग ले रही महिला पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित महिलाओं, छात्राओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का महत्व समझाया । इसके साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों, कर्तव्यों व हरियाणा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा सेवाएं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप्प, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन नंबर 112, बाल सहायता नंबर 1098, CWC की महत्वता तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थाना आदि के बारे में भी अवगत करवाया । सभी ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृत मुहिम की खुले दिल से प्रशंसा की और जागृति यात्रा का धन्यवाद किया । यासीन मेव डिग्री कॉलेज व गांव मालब स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों द्वारा किए गए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया, जिसकी जागृति रैली एवं समस्त उपस्थित जनों ने खुले मन से तारीफ की । इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक महिला नूंह डीएसपी ममता खरब ने कहा की जागृति यात्रा के माध्यम से हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है । इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अन्य अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सके । कार्यक्रम में महिला थाना नूंह प्रभारी उप-निरीक्षक हीरामणी, उप-निरीक्षक विनीता इंचार्ज महिला सैल नूंह, सीमा सिंगला चैयरमैन नगरपालिका नूंह, अशरफ हुसैन प्रवक्ता, सरंपच शाबिर हुसैन अडबर, साहून खान मेंबर पंचायत व पत्रकार मालब, अडबर, सुरेश पांडेय प्रधानाचार्य राजकीय उच्च विद्यालय मालब, फतेह मोहम्मद एस0एम0सी0 चैयरमैन, कुसुम मलिक, सविता प्रवक्ता, कॉलेज एवं स्कूल छात्र - छात्राएं, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड टीम के बच्चे , अन्य स्टाफ सदस्य व अन्य मौजिज लोग मौजूद रहे ।
Comments