नूंह, 29 नवंबर : गेटी फिरोजपुर नमक के छात्राओं द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसको जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उ
न्होंने इस अवसर पर कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के अभियान ने हमें कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में टीकाकरण के लिए हर व्यक्ति को कोविड रोधी वैक्सीन की डोज लगवाने के महत्व के बारे में जागरुक करना है। इस रैली का उद्देश्य टीकाकरण के बारे में हर व्यक्ति को न केवल जानकारी प्रदान करके, बल्कि सूचना के माध्यम से जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क होने की जरूरत है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह गांव-गांव में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक कर रहें है। उनका मकसद है कि जिला में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन न रहें ताकि कोविड जैसी महामारी से बचा जा सके।
Comments