डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राप्त आवेदनों पर हुआ विचार विमर्श : नूंह, 29 नवंबर : जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक लेवल क्लीयर
ेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों से ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त हुई 21 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से 5 आवेदकों को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त ने बताया कि इंटरप्राईजिज प्रोमोशन पॉलिसी (ईपीपी) 2015 के तहत उद्यमियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है, जिनमें नये प्रोजेक्ट व स्थापित प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की जाती है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रोजेक्ट लगाने के लिए निर्धारित समयावधि में ही उद्यमियों के आवेदनों पर विचार करते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान करे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे लंबित चल रहे आवेदनों को तुरंत निपटाया जाए। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों ने डीसी को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोर्टल पर आए हुए सभी आवेदनों को निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टावरों से सम्बन्धित कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से टावरों से सम्बन्धित चल रहे विकास कार्यों की फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधूरे कार्य पूर्ण कर उनके कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत कहा कि सम्बन्धित कार्यों की रिपोर्ट ऑन लाईन पोर्टल पर भी चैक करें तथा कार्यो की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। बैठक में नगराधीश जयप्रकाश, डीटीपी वेदप्रकाश, खनन अधिकारी अनिल कुमार, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन कुलदीप अत्री, डीसीओ दलवीर, कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद के.के यादव, एचएसआईडीसी से दिलबाग, प्रदुषण विभाग के आरओ विजय चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व कमेटी के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
Comments