सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एसआरएफ फाउंडेशन विगत 10 वर्षों से नूह खंड के 19 गांव के 42 सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कार्य कर रहा है, तथा शिक्षकों के क्षमता निर्माण एवम पठन-पाठन क
बेहतर बनाने के लिए संस्था के द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण आयोजन कर रहा है। संस्था द्वारा अध्यापकों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण तकनीकी से अवगत कराने हेतु प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों के लिए गणित विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल फिरोजपुर नमक में आयोजित किया गया। सतवीर सिंह प्रशिक्षक एनसीआरटी ने गणित की अवधारणा तथा खेल खेल में गणित कैसे सीखे विषय पर अध्यापकों को प्रशिक्षित किया उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार अध्यापक छात्रों को खेल-खेल में गणित को सिखाया सकते हैं। एसआरएफ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा ने बताया कि संस्था शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन नियमित रूप से करती है, और उन्होंने बताया कि एसआरएफ फाउंडेशन के 42 स्कूल में बेस्ट टीएलएम बनाने वाले 5 शिक्षक, फाउंडेशन के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें बेहतर शिक्षण अधिगम सामग्री बनाने पर बल दिया।
Comments