हथीन / माथुर : श्रमायुक्त दीप्ती मेहरा ने जिला के सभी कामगार , मजदूरों से आह्वान किया है कि सभी मजदूर और कामगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर करवाएं। किसी भी सीएससी सेंटर में फ
्री श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार कामगारों, मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड बनाने का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी 16 से 59 वर्ष के बीच का कामगार आधार कार्ड, बैंक पास बुक और मोबाइल नम्बर से अपना पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्डधारक को दुर्घटना बीमा करवरेज, सामाजिक सुरक्षा लाभ सहित महामारी के दौरान सरकारी मदद मिल सकेगी। दुर्घटना से मौत होने व विकलांग होने पर दो लाख रूपए, आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रूपए की अनुदान राशि भी श्रमकार्डधारक को प्राप्त होगी। रेहड़ी वाले, खेतीहर मजदूर, चिनाई, मजदूर, बेलदार, बढई, आशा वर्कर, दूधिया, बिजली मिस्त्री, घरेलू कामगार, ऑटो चालक, मनरेगा वर्कर आदि योजना का लाभ लें।
Comments