कुरुक्षेत्र,28नवंबर (सुदेश गोयल):के2 जिम और यू आई बी एफ एफ की तरफ से कुरुक्षेत्र में पहली बार मिस्टर & मैसेज इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर इंडिया खिताब कीरत सि
ंह और सब जूनियर खिताब शिबास्त्रु (जानू शर्मा) और महिलाओं में मिस्टर इंडिया खिताब खुशबू राजपूत मध्य प्रदेश और क्लासिक का खिताब राहुल को मिला इसके साथ साथ भिन्न-भिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अशोक शर्मा पहलवान एवं वरिष्ठ अतिथि अमित गर्ग व योगेश शर्मा जेजेपी रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा पहलवान ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, इस कार्यक्रम में पूरे देश भर से विभिन्न प्रदेशों से लोगों ने अपनी प्रतिभा दिखाई,इतने बढ़िया कार्यक्रम को करवाने के लिए में आयोजकों का धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आप आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करवाते रहेंगे,इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित पूर्व मिस्टर इंडिया गुरु सेवक व महिला जज एक जोत कौर भी रही और कार्यक्रम में जज हरविंदर दलजीत सिंह,सफीक खान, रविकांत,संबद्ध,ऑल इंडिया नीतीश छिब्बर,चेयरमैन प्रवीण राजपूत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे || कार्यक्रम के आयोजकों K2 जिम संचालक बॉबी सिंह, UIBFF जिला प्रधान प्रवीण गॉड और संरक्षक रुभी कालिया ने फूल माला डालकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन स्वागत किया |
Comments