गरीब परिवार यतिम बुजुर्गों व विधवाओं की करें हर संभव मदद: रहबर-ए-मेवात संगठन

Khoji NCR
2021-11-28 12:23:07

मलाई गांव में विधवाओं को किए गर्म कंबल वितरित हथीन / माथुर : हथीन उपमंडल के गांव िि मलाई में रहबर ए मेवात संगठन की तरफ से विधवाओं के लिए गर्म कंबलों का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेव

ी साबिर खान मठेपुर रहे। इस कार्यक्रम में मलाई गांव की सरदारी ने मुख्य अतिथि साबिर खान को फूल मालाएं और पकड़ी बांध कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों विधवाओं को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर साबिर खान मठेपुर ने कहा कि हम और हमारा संगठन गरीब विधवा वह यतीम तथा बुजुर्गों की हर संभव मदद के लिए हम हर समय तत्पर हैं आने वाले समय में क्षेत्र के सभी गांवों में इस तरह के समाजिक सहायता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। रहबर-ए-मेवात संगठन के अध्यक्ष मास्टर सद्दाम हुसैन भीमसीका ने मुख्य अतिथि साबिर खान मठेपुर का इस अच्छे कार्य के लिए संगठन की तरफ से धन्यवाद किया। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष मुरसलीन करीम मलाई, महासचिव मुनाहिद इंजीनियर जलालपुरिया, कोषाध्यक्ष इरशाद खान जलालपुर, संस्थापक मास्टर अल्ताफ हुसैन भीमसीका, कानूनी सलाहकार आबिद हुसैन एडवोकेट गुलेशरा, सलाहकार अकरम खान मलाई, हल्का अध्यक्ष हरकेश जलालपुर,हाजी अब्दुल करीम, हाफिज, मोहम्मद मुबारिक, हाजी याहया , हाजी शेर मौहम्मद नफीस ढेकेदार , आजाद, सकील मठेपुर, साकीर मठेपुर, ताहिर मठेपुर, मौमीन मलाई, मास्टर तसलीम ढकलपुर, अरसद कुकरचाटी, फौजी इसराईल, अरसद मलाई, सकील मलाई, जफरुद्दीन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News