टीएमसी देश भर में देगी नया राजनीतिक विकल्प

Khoji NCR
2021-11-28 12:16:56

भाजपा और कांग्रेस दोनों जनता के मन से कटे : अशोक तंवर टीएमसी के रेवाड़ी जिले में पहला कार्यालय का किया उदघाटन धनेश विद्यार्थी, ब्यूरो, रेवाड़ी, 28 नवम्बर। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशो

तंवर ने रविवार को जिला रेवाड़ी में टीएमसी तृणमूल कांग्रेस के पहले कार्यालय का उदघाटन करने के बाद भाजपा और कांग्रेस पर सियासी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों जनता के मन से कट चुके हैं। देश भर में जल्द तृणमूल कांग्रेस नया राजनीतिक विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में भाजपा और मोदी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं, जिनका हाल पिछले चुनाव में 14 - 15 सीट आने से साफ हो गया है। खट्टर सरकार और पूर्ववर्ती सरकारों पर भ्र्ष्टाचार होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी की सरकार बनने पर इनका खुलासा किया जाएगा और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। तंवर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खट्टर व पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं। भाजपा, जिसको भ्रष्टाचारी कहती है, उसके नेता, उन्हीं (इशारा कांग्रेस की ओर) के साथ बैठ कर खाना खाते है। टीएमसी नेता ने कहा कि टीएमसी की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की जांच होगी और जो दोषी मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इस आंदोलन से किसान व आम लोगों को परेशानी हुई। कृषि कानूनों को किसानों पर जबरदस्ती थोपा गया। संसद का सत्र 29 तारीख से शुरू हो रहा है। मोदी सरकार को मानसून सत्र में ये कृषि कानून वापस लेने के साथ ही एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। इनकी वजह से बारिश और धूप में किसान सड़कों पर रहे। 700 किसान शहीद हो गए। 50 हजार से अधिक किसानों पर केस दर्ज हैं। टीएमसी नेता तंवर ने अपनी पार्टी की अध्यक्षा ममता बनर्जी के मां, माटी और मानुष के नारे को सार्थक बताते हुए इसको दिल से निकला नारा बताया और आगे भी नए नारे आने की बात कही। उन्होंने रविवार को दिल्ली से जयपुर जाते वक्त एनएच- 48 पर टीएमसी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर टीएमसी नेता नवीन ने अशोक तंवर को जुबान का पक्का बताते हुए उनकी सराहना की। हम आपको बता दें कि जल्द टीएमसी हरियाणा में अपने पांव फैलाने जा रही है।

Comments


Upcoming News