गौकशी व जानलेवा हमला करने के आरोप में 25 हजार के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित सीआईए ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-11-28 12:15:57

हथीन / माथुर : सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा इनामी एवं वांछित अपराधियों की धर

कड़ अभियान के तहत उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अवैध हथियार सहित हथीन मोड़ पर मौजूद है जोकि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही हैड़ कांस्टेबल अजीत के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुब्बी उर्फ मुबीन पुत्र इसराइल निवासी इस्लामाबादी उटावड के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में फरीदाबाद के डबूआ थाने में गौकशी व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। जिस संबध में आरोपी पर पुलिस महानिदेशक,हरियाणा द्वारा मई वर्ष 2021 में 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ नूह मेवात में भी अभियोग दर्ज होने पाए गए। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना को अलग से दी गई। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News