मंहगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालका में निकाला पैदल मार्च।

Khoji NCR
2021-11-28 12:15:10

खोजी/सुभाष कोहली कालका। लुभावने व झूठे वायदे कर सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार का कहना है कि कांग्रेस ने देश को कुछ नही दिया, जबकि हमारे देश में बड़े-बड़े अस्पताल, विश्वविद्यालय, पीजीआई, भाखड़ा

नांगल डेम, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट बड़ी परियोजनाएं कांग्रेस की ही देन है। वहीं वर्ममान समय में मौकापरस्त मौजूदा सरकार इस सम्पति को अपने चहेतों को लूटाने में लगी हुई है। उक्त शब्द कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने जनजागरण अभियान के तहत कालका कांग्रेस कार्यालय में कहे। चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कुछ लीज पर, कुछ ठेके पर सभी संस्थाओं को अपने चाहवान पूजींपति मित्रों में बांट दिया है। कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस का राज था तो बीजेपी के नेता अपने कपड़े ऊतार मंहगाई ने मार दिया बोल कर प्रदर्शन किया करते थे। आज जब भाजपा का राज है तो गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, सरसों का तेल, खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, लेकिन सरकार के नुमाईंदे इस पर कुछ नही बोलते। आज मंहगाई ने आम आदमी को झिंझोड़ कर रख दिया है। कहा कि इस सरकार के राज में शराबबंदी घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला के बाद अब भर्तियों में पर्ची-खर्ची, फर्जी और नोटों से भरी अटैची चल रही है। कहा कि सरकार ने मेरिट के मायने ही बदल कर रख दिए हैं। वहीं कांग्रेस वर्करों ने हाथों में तख्त व बैनर लिए "बहुत हुई महगांई की मार बस करो मोदी सरकार, खट्टर मोदी गरीब विरोधी, तेल की कीमत वापिस लो, मोदी गो मोदी गो, तेल के खेल में मोदी फेल" के नारे लगा कांग्रेस कार्यालय से लेकर गांधी चौंक, कमेटी चौक, मेन बाजार से रामबाग रोड तक मंहगाई के विरोध में पैदल मार्च निकाला। 7-ए भी क्षेत्र के लिए बेराजगारी का कारण कहा कि हमारे एरिया के साथ अगर परवाणु और बद्दी क्षेत्र न जुड़ा होता तो बहुत समस्या हो सकती थी। कहा कि हमारे एरिया में 7-ए लगाकर प्रदेश सरकार ने आमजन के आशियाना बनाने के सपने को ही खत्म कर दिया है। कहा कि 7-ए लगने से बेराजगारी बढ़ी है। चौधरी ने कहा कि आम जनता से टैक्स वसूलने के बाद भी उसके बदले सड़क पर गड्ढे मिलते हैं। कहा कि किसानों ने अपनी ताकत ‌‌दिखा तीनों काले कानूनों को सरकार को वापिस लेने पर मजबूर कर दिया, जिसकी जितनी सराहना कि जाए कम है। चौधरी ने कहा कि मंहगाई को लेकर कांग्रेस की विशाल रेली 12 दिसंबर को दिल्ली में होगी। इस अवसर पर सुशील गर्ग, अजय सिंगला, संगत सिंह नंदा, अजय शर्मा, पवन कुमारी, आरके वैद्द, नरेश मान, एसपी अरोड़ा, सतीश भट्ट, मुकेश सोढी, हर्ष कुमार, नरेश मान, रघुवंश मल्होत्रा, हरभजन, माया देवी, सुनील सोनकर, सागर गुरभग धमाला, कृष्णा देवी, अमिता चांदी, सोनकर, सितारचंद, भूपिंदर भट्टी, अमित महरोलिया, गौतम भारद्वाज, परवीन, अमन जैलदार, नसीब सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News