जेजेपी का तीसरा स्थापना दिवस 9 दिसम्बर को झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया जाएगा। नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर

Khoji NCR
2021-11-28 12:10:04

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह प्रदेश भर से लाखों की संख्या में हरियाणावासी पहुचेंगे झज्जर। 28 नवंबर,नूहँ आज जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर आज नूहँ वि

धानसभा क्षेत्र के जोगीपुर ,अड़बर ,चीलावली ,आदि में जेजेपी कार्यकतोओ से मुलाक़ात करें उन्हें 9 दिसंबर को झज्जर रैली का निमंत्रण दिया युवा नेता नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर जी ने मुख्य रूप से शिरकत की। विभिन्न गावों में पहुँचने पर नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए नेता नासिर हुसैन अड़बर ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया कैसे पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाया जाए। जजपा नेता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की अब से लगभग 3 वर्ष पूर्व डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी ने जननायक चौधरी देवीलाल जी के सपनो को पूरा करने के लिए 9 दिसम्बर को जींद में जननायक जनता पार्टी का गठन किया था। अब ये जेजेपी रूपी पौधा फल फूल कर तीन वर्ष का हो चुका है। आज हरियाणा में जेजेपी की भाजपा के साथ सांझी सरकार है। आज सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में आदरणीय श्री दुष्यंत चौटाला जी जनता से किये हुए वायदों को पूरा करने में लगे हुए है। चाहे 75% रोजगार का मामला हो, चाहे पंचायती चुनावों में महिलाओं की 50% भागेदारी हो, चाहे डिपो संचालन में शिक्षित महिलाओं को भागेदारी दिलवाने की बात हो निरंतर श्री दुष्यंत चौटाला जी आम जन मानस की भलाई के कार्य करने में लगे रहते है। नासिर ने कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर ड्यूटियाँ तय की। हज़ारों की संख्या में नूहँ विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता साथी हर्षों उल्लास के साथ बड़ी धूम धाम से झज्जर में पहुचेंगे।

Comments


Upcoming News