बाईक सवार 3 बदमाशों ने कट्टा की नोंक पर ट्रक चालक से की लूटपाट

Khoji NCR
2021-11-28 12:08:08

22 हजार की नगदी व एक मोबाइल एवं एटीएम कार्ड लूटकांड हुए फरार हथीन / माथुर : मिंडकौला क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की घटनाएं थमने की बजाय लगातार बढती ही जा रही हैं। हाल ही में

त दिनों पूर्व मंडौरी गांव के निकट बाईक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक डाककर्मी के साथ लूटपाट की थी। पुलिस अभी तक इस गुत्थी को सुलझा भी नहीं पाई कि शनिवार को फिर से बाईक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ट्रक चालक के साथ कट्टा की नोंक पर लूटपाट की एक और वारदात को अंजाम दे दिया। इस संदर्भ में पीडित चालक ने संबंधित पुलिस चौकी मिंडकौला में बाईक सवार 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। पीडित ट्रक चालक इरफान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह मेवात के नूंह जिला अंतर्गत पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव बादली का रहने वाला है और ट्रक ड्राइवरी करता है। वह बैंगलोर से ट्रक में माल भरकर गुरूग्राम के चला था। जब वह केएमपी रोड मिंडकौला पहुंचा तो उसने बाथरूम करने के लिए ट्रक को साईड में लगाकर नीचे उतरा तो इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर 3 अज्ञात बदमाश आए और एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगाकर धमकी देते हुए उसके पास से 22 हजार रुपए व एक मोबाइल तथा एक एटीएम कार्ड लूटकांड फरार हो गए। उसने बदमाशों के भागते समय उनकी मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 379 बी व 34 आईपीसी तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/58 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी मिंडकौला पुलिस चौकी इंचार्ज रामकिशन ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है तथा शिकायतकर्ता ने बदमाशों की मोटरसाइकिल का जो नंबर दिया है उसकी भी जांच की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News