अंत्योदय मेले को समझने के लिए आज 4 बजे होगी मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसी बोले - सरकारी कार्यक्रम न समझते हुए सामाजिक कार्य समझें काउंसलर नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ रा
्य के गरीब परिवारों को स्वरोजगार देने एवं कौशल आधारित रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इसी उद्देश्य से हर खंड में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में अधिकारी सकारात्मक भाव से इन सभी लाभार्थियों को किसी न किसी योजना से जोड़ने का कार्य करें। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय की मीटिंग हाल में इस कार्य के लिए लगाए गए काउंसलर तथा अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए। डीसी ने बताया कि मेले लगाने के इस अभियान में सबसे पहले नारनौल खंड के लिए लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार भवन में 29 व 30 नवंबर को अंत्योदय मेला लगाया जाएगा। इस मेले के लिए योजना के लाभार्थियों को एसएमएस, फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम सचिवों ने भी घर घर जाकर उन्हें इस मेले का न्यौता दिया है। उपायुक्त ने बताया कि मेले में हर लाभार्थी को किसी ने किसी एक योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी बात के मद्देनजर 28 नवंबर को सायं 4 बजे सभागार भवन में इस कार्य की एक मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि इस आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने बताया कि इस मेले में मुख्य द्वार पर दो वेलकम डेस्क लगेंगे। उसके बाद पांच काउंसलिंग डेस्क बनाए जाएंगे जिनमें काउंसलर की यह जिम्मेदारी रहेगी कि वह लाभार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार योजनाओं व कार्यों के साथ जोड़ने के लिए सहायता करेंगे। काउंसलर पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए दिलाएं गरीबों को हक। इसे केवल सरकारी कार्यक्रम न समझते हुए सामाजिक कार्य समझें। डीसी ने बताया कि यह सारी प्रक्रिया परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के बाद अधिकारियों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद की जा रही है। इसमें वार्षिक 1 लाख 80 हजार से नीचे की आय वाले परिवारों को इस निर्धारित आय तक पहुंचाने के लिए किसी न किसी योजना के साथ जोड़ा जाएगा। इस बैठक में सभी अधिकारियों व काउंसलर को प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में बारीकी से समझाया गया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, सीएमजीजीए कृतीश कुमार व जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक एवं सदस्य सचिव अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments