एनसीसी दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया .

Khoji NCR
2021-11-28 12:04:43

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के तत्वधारण स्थानीय औधोगिक प्रशिक्षण नारनौल में चल रही राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडिटो द्वारा एनसीसी दिवस हर्षो

्लास साथ मनाया गया। इस दौरान एनसीसी कैडे्ट ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सुरुआत एनसीसी प्रभारी कैप्टन वीरेन्द्र सेकवाल के नेतृत्व में हुईं उन्होंने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव का प्रतीक है। एनसीसी से जुड़ कर युवा देश की सेवा करते हैं। एनसीसी कैडेट विभिन्न आपदाओं के समय भी सेवा कार्य में तत्पर रहते है। सैनिक की तरह अनुशासित दिनचर्चा को जीवन का हिस्सा बनाता है। एनसीसी करने वाले युवाओं को नौकरी मिलने में भी सहयोग मिलता है। हर युवाओं को एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये, ताकि वे एकता, अनुशासन व नेतृत्व को अपने जीवन का अंग बना सके। कैप्टन वीरेंद्र सेकवाल व पूर्व सीनियर कैडिट प्रवीण कुमार ने मिलकर हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। बताया कि सभी कैडिटों ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कैडे्ट फिल्मी गीतों पर नुहकड नाटक प्रस्तुत किये। वहीं चुटकुला और शायरी प्रस्तुत कर दर्शकों को खुब हंसाया।कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। इस दौरान कैडेटों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीत, डांस, नाटक से वाह-वाही लूटी।

Comments


Upcoming News