सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूंह। एसआरएफ फाउंडेशन ने सिग्नीफाई के सहयोग से फेस 3 में 15 गांव के सरकारी स्कूलों में जगमग पाठशाला के तहत 3 किलोवाट से 7 किलो वाट तक के सोलर लगाए हैं जिसका शुभारंभ वीरवार
को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौंख के प्रांगण में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा किया गया। सिग्नीफाई जगमग पाठशाला प्रोग्राम के तहत एसआरएफ फाउंडेशन के साथ मिलकर ही फेस 3 में 15 स्कूलों में 3 किलोवाट से 6.5 किलो वाट तक के सोलर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से सभी कक्षा कक्ष में लाइट व पंखे चलते हैं और स्कूल की पानी की मोटर चलती है बच्चे ग्राउंड में रात में खेलते हैं स्कूल में डिजिटल कक्षा कक्ष में एलईडी टीवी के माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं सोलर सिस्टम के माध्यम से 15 गांवों के 7199 बच्चे इसका लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि सिग्नीफाई व एसआरएफ फाउंडेशन 19 गांवों के 42 स्कूलों में जगमग पाठशाला के तहत सोलर लाइट से स्कूलों को जगमग किया है और बिजली का बिल खत्म हो गया है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने इस मौके पर कहा कि सोलर एक प्राकृतिक संसाधन है और हमारे लिए बहुत उपयोगी है। इस मौके पर सिग्नीफाई के सीएसआर हेड श्रीमती नताशा टंडन के साथ श्री राकेश कुमार भी मौजूद रहे।
Comments