डीजीपी हरियाणा पी.के अग्रवाल ने 15 नवंबर के दिन इस जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना हथीन/माथुर : प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हर
याणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली 'जागृति यात्रा' का आज पलवल में आगमन हुआ। प्रबंधक थाना एनआईटी फरीदाबाद निरीक्षक माया देवी के नेतृत्व में इस यात्रा में भाग ले रही 15 पुलिस महिला साइकिलिस्ट का बैंड बाजा के साथ उपपुलिस अधीक्षक महिला सत्येंद्र सिंह, महिला थाना पलवल प्रभारी उप निरीक्षक वनीत व कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लोगों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने जागृति रैली यात्रा के सम्मान में भजन गाकर उनका सम्मान किया। 'जागृति यात्रा' के अंतर्गत शहर पलवल के सरस्वती महिला कॉलेज व पुलिस लाइन पलवल स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ‘जागृति यात्रा’ में भाग ले रही महिला पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं, बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया। इसके साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों, कर्तव्यों, व हरियाणा पुलिस द्वारा की महिला सुरक्षा सेवाएं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप्प, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन नंबर 112, बाल सहायता नंबर 1098, CWC की महत्वता तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थाना, आदि बारे भी अवगत करवाया। सभी ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृत मुहिम की खुले दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की और जागृति यात्रा का धन्यवाद किया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों द्वारा किए गए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया, जिसकी जागृति रैली एवं समस्त उपस्थित जनों ने खुले मन से तारीफ की। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सत्येंद्र सिंह ने कहा की जागृति यात्रा के माध्यम से हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित भी करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सके। कार्यक्रम में एसडीम पलवल वैशाली सिंह आईएएस, सत्येंद्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला, शिव अर्चन शर्मा, P/DSP, आशा दहिया, प्रिंसिपल सरस्वती महाविद्यालय कॉलेज, अरुण वर्मा प्रिंसिपल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पलवल, कॉलेज एवं स्कूल छात्र छात्राएं, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड टीम तथा स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।
Comments