सीआईए तावडू पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है एसपी वरुण सिंगला का कहना है ना अपराध बर्दाश्त होगा ना अपराधी

Khoji NCR
2021-11-22 10:36:48

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह सीआईए तावडू पुलिस ने इमामी आयुर्वेदिक कंपनी के तकरीबन एक / डेढ़ करोड़ रुपए के चोरी हुए माल को 10 टायर ट्रक सहित बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक के चालक सहित तीन आरोपिय

ं को भी काबू में किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए तावडू पुलिस 21 नवंबर को देर शाम करीब 7 बजे सूचना मिली की खालिद पुत्र आसू, नासिर पुत्र अजमल, हयाद पुत्र यासीन निवासी यान नीमका थाना बिछोर 10 टायर ट्रक नंबर आरजे 11 जीबी 7829 हैदराबाद से लेकर आ रहे हैं तथा नूंह - तावड मार्ग पर सीलखो मोड़ से होते हुए भिवाड़ी राजस्थान की तरफ लेकर जाएंगे। अगर छापेमारी की जाए तो आरोपी माल सहित काबू में आ सकते हैं। सीआईए तावडू पुलिस ने सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र संधू के नेतृत्व में टीम गठित की और नूंह - तावडू मार्ग पर नाकेबंदी शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने पुलिस को आते देख कुछ दूर गाड़ी को रोक दिया। जिसमें से चालक - परिचालक उतरकर भागने लगे, लेकिन पुलिस पार्टी ने हयाद पुत्र यासीन व खालिद पुत्र आसू तथा नासिर पुत्र अजमल निवासियान नीमका को दबोच लिया। पुलिस ने जब उपरोक्त लोगों से गाड़ी में भरे हुए सामान के बारे में कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सके। साथ ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसमें इमामी आयुर्वेदिक कंपनी के सामान की 514 पेटियां भरी हुई थी। मामले में सदर थाना तावडू पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comments


Upcoming News