हर की भूमि हरियाणा पै मनोहर लाल तेरी मेहर हुई...’ - विभाग की टीम ग्रामीणों को कर रही है सरकारी योजनाओं से जागरूक नूंह 22 नवंबर : हरियाणा प्रदेश में मौजूदा सरकार के दो वर्ष सहित कुल सात साल का कार्
काल पूरा होने के उपलक्ष्य में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियो व योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चला रही है। सात साल बेमिसाल थीम के साथ विभाग की भजन मंडली गांव में पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। विशेष प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को नूंह जिला में विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने गांव भाजलाका, अखलीमपुर, भूडवास में पहुंचकर ‘हर की भूमि हरियाणा पै मनोहर लाल तेरी मेहर हुई... ’ व ‘रै भाईयो सुणल्यो रै किसा बदल रहया हरियाणा...‘ जैसे गीत व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदेश में लागू की गई विकासात्मक नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वïान किया गया। भजन पार्टी सदस्यों ने वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान शुरू की गई परिवार पहचान पत्र, महिला सशक्तिकरण, नई खेल नीति, स्वच्छता अभियान, शिक्षा, अंत्योदय केन्द्र, कॉमन सर्विस सैन्टर, सुदृढ और पारदर्शी सुशासन जैसे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। साथ ही भजन पार्टियों ने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाने पर भी बल दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि कोविड संक्रमण से बचे रह सकें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर चलाया जाने वाले विशेष प्रचार अभियान आमजन विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोगों को सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी नीतियों बारे जागरूक करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इससे एक ओर जहां लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी उनके गांव में ही मिल रही है वहीं योजनाओं व सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
Comments