फोरलेन की मांग पर जल्द काम शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया जाएगा मांग पत्र: डॉक्टर प्रेमचंद प्रेमी

Khoji NCR
2021-11-22 09:54:21

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। मेवात विकास परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व बार अध्यक्ष डॉ प्रेमचंद प्रेमी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का 27 नवंबर को विधानसभा के गांव महू में आगमन है। इलाके के

लोगों के हित को देखते हुए और लगातार हो रही जनमानस की हानि को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को नूह से मुंडाका तक फोरलेन बन का कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा जाएगा ताकि मेवात के जनमानस की हानि को रोका जा सके। डॉ प्रेमचंद प्रेमी ने कहा कि इसके अलावा फिरोजपुर झिरका में सीआईए सीएस स्टाफ काफी लंबे समय से गोकशी और गौ तस्करों पर लगाम कसने का काम किया जा रहा था लेकिन गत दिनों जिला मेवात के नए जिला पुलिस कप्तान ने फिरोजपुर झिरका सीआईए को पूरी तरह से फिरोजपुर झिरका में बंद कर दिया है । जिससे गौ तस्करों और गो वध करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं । इस बाबत भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा । उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका में पुलिस द्वारा लगभग 1 माह पूर्व शहर के चोपड़ा बाजार स्थित त्रिलोकचंद जैन के निवास स्थान से हुई लगभग 40 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इलाके के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार उद्योग धंधे स्थापित करें ताकि मेवात के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुराने भाजपा के कार्यकर्ताओं की भाजपा सरकार में अनदेखी की जा रही है । चापलूस तरह के कार्यकर्ताओं की पूछ हो रही है। जिन्होंने भाजपा को कभी वोट नहीं दी आज वह भाजपा में पदाधिकारी व भाजपा के ठेकेदार बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह फिरोजपुर झिरका ,तावडू, नुह विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। उसके बावजूद भी भाजपा की बैठकों में उनको कोई जानकारी नहीं दी जाती, जबकि उनका पूरा भाजपा पार्टी का समर्थक परिवार रहने के साथ-साथ दिल्ली आर एस एस के प्रचारक के रूप में भी कार्य कर चुके है।

Comments


Upcoming News