चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका के पूर्व विधायक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद को प्राथमिक शिक्षक संघ मेवात के प्रतिनिधिमंडल ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । अध
यापकों ने पूर्व विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से मेवात में कार्यरत अध्यापकों को 10% अतिरिक्त भत्ता देने, मेवात में खाली पड़े पदों जैसे प्राथमिक अध्यापक, मास्टर वर्ग और लेक्चरर के पदों को भरने के लिए नई भर्ती व पदोन्नति करने , अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करके सिर्फ बच्चों को पढ़ाने, मेवात में कार्यरत सभी अध्यापकों को खंड स्तर पर आवासीय सुविधा देने और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मांग पत्र सौंपा । प्रतिनिधिमंडल ने नसीम अहमद जी से मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का भी आग्रह किया । जिस पर उन्होंने कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है, और मैं इनको मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा और पूरा करवाने की कोशिश करूंगा । मुलाकात कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया । संघ के उपप्रधान किशोर जावलिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जी ने बड़े अच्छे से उनकी बातें सुनी और सभी मांगों पर विचार-विमर्श करके फिरोजपुर झिरका में होने वाली मुख्यमंत्री की विकास रैली में रखने की बात कही । साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही थोड़ा और टाइम मिला तो मैं आप लोगों को मुख्यमंत्री से मिलवा दूंगा । इस पर संघ के सभी सदस्यों ने उनका आभार जताया । संघ के प्रवक्ता मुनशेद खान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कई बार इस बात का जिक्र अपनी रैली के माध्यम से किया है कि हम मेवात में कार्यरत अध्यापकों को 10% अतिरिक्त भत्ता दे रहे हैं । जबकि यह लाभ अभी तक किसी भी अध्यापक को नहीं मिल रहा । साथ ही उन्होंने स्कूलों मे खाली पड़े पदों पर भी चिंता जाहिर की क्योंकि 2012 के बाद अब तक कोई भर्ती हरियाणा सरकार के द्वारा नहीं की गई है ।
Comments