चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक में आयोजित पांचवी प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में फिरोजपुर झिरका की लड़कियों ने पहली बार भाग लिया और फाइनल में जगह बना
l लड़कियों की कबड्डी कोच कुसुम मलिक, जिला विज्ञान विशेषज्ञ नूंह ने बताया की यदि बेटियों को भी मौका दिया जाय तो वो भी आगे आ सकती है और उन्हें सही दिशा मिले तो झिरका ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर सकती है।मेवात की बेटियां प्रतिभा की धनी है । एबीएस फाउंडेशन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है । ये लड़कियां झिरका के गर्ल्स स्कूल और दयानंद स्कूल से है ।लड़कियों के माता पिता ने बताया की इनकी प्रैक्टिस प्रिकोर सिटी फ़िरोज़पुर झिरका में ग्राउंड बनवाकर कुसुम मलिक के द्वारा करवाई गई जिसके परिणाम स्वरूप बेटियों को ये मौका मिला।वहीं वीरेंद्र , कासम, सतपाल , बुधराम, खुर्शीद अहमद ने प्रशासन , एबीएस फाउंडेशन नवीन लाठर और कुसुम मलिक का धन्यवाद किया की उन्होंने बच्चियों के लिए ऐसा मौका दिया जिससे वो खेलों में भी आगे बढ़ कर अपनी प्रतिभा निखार सके।इस मौके पर कप्तान सुहाना खुर्शीद , उपकप्तान कोमल, कुलसुम, राखी, मनीषा, संगीता, खुशी , शोभा, तराना, पायल ,नेहा ,दीपिका सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments