लघु सचिवालय में जिलावासियों को मिलेगी माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम की सुविधा : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह - सुशासन की एक ओर नई पहल, रेवेन्यू डिपार्टमेंट का पुराना रिकार्ड अब एक क्लिक पर होगा उपलब्
ध नूंह 21 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नंूह जिला सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम का लोकार्पण किया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि नंूह जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है। अब जमीन के पुराने रिकार्ड एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध होंगे। जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में बने मॉडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम के माध्यम से अब आसानी से राजस्व विभाग के पुराने रिकार्ड लेने की सुविधा होगी। डीसी ने बताया कि माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम में बरसों पुराने राजस्व अभिलेखों को डिजिटाइज किया गया है और अब ये रिकॉर्ड माउस की एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध है। जबकि पहले इसे देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था। संरक्षित रिकार्ड में कुछ तो 1870 से भी पुराने हैं। इस नई पहल के तहत, महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को स्कैन, सूचीबद्ध किया गया है और आधुनिक रिकॉर्ड रूम स्थित बॉक्स में व्यवस्थित ढंग से रखा गया है। उन्होंने बताया कि नूह में रेवेन्यू के पुराने रिकार्ड की 81 लाख 99 हजार 383 से अधिक इमेज अपलोड है। इन इमेज को राजस्व विभाग द्वारा वेरीफाइड किया गया है। उन्होंने बताया कि सुशासन की दिशा में आमजन को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए हरियाणा सरकार का यह बड़ा कदम है। रेवेन्यु रिकार्ड के डिजिटाइजेशन से पहले मैन्युअल तरीके से लोगों को पुरानी जानकारी लेने के लिए लंबा समय लगता है लेकिन माडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम से अब यह सुविधा लोगों को तत्काल मिलेगी। इस मौके पर नगराधीश जयप्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईओ नदीम अख्तर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments