खेल हमें स्वस्थ व अनुशासन में रखता है :- सलोनी शर्मा नूंह, 21नवंबर : एसडीएम सलोनी शर्मा ने कहा कि है कि खेल हमें जहां स्वस्थ रखते है वहीं हमें अनुशासन की सीख भी देते है। एसडीएम सलोनी शर्मा रविवार
को फिरोजपुर नमक में आयोजित कबड्डïी मैच के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है, प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक खेलों में भाग लेकर व पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज के इस खेल के दौर में महिला भी कम नही है, वे भी स्र्वण पदक जीतकर देश व प्रदेश में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढावा देने के लिए गांव-2 में स्टेडियम बना रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें आगे आकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें और प्रदेश व देश के लिए खेल सकें। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शोहरत मिलती है, वहीं इस क्षेत्र में अब पैसे की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में 21 पुरुषों व 4 महिला टीम भाग ले रही है। एसडीएम सलोनी शर्मा ने टीमों के खिलाडिय़ों के साथ परिचय किया और खिलाडिय़ों को शपथ भी दिलाई।
Comments