नंूह में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा साढे पांच लाख से अधिक , डीसी बोले : वैक्सीन मजबूत सुरक्षा कवच

Khoji NCR
2021-11-21 10:15:10

नूंह में पिछले एक सप्ताह में लगी एक लाख 10 हजार नागरिकों को लगी वैक्सीन : डीसी नंूह, 20 नवंबर : देश में कोविड के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में नूंह जिला कोविड रोधी वैक्सीनेशन प्रक्रि

ा में करीब साढे पांच लाख से अधिक आंकड़े पर पहुंच गया है। 14 नवंबर से 21 नवंबर तक एक लाख 10 हजार लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जोकि पिछले महीनों की तुलना में काफी अधिक है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कोरोना वैक्सीन के इस आंकड़े पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला वासियों को बधाई दी है और जल्द ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए वैक्सीन एक मजबूत सुरक्षा कवच है। जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है। जिन लोगो ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज लगनी है। वह सभी अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क करवा सकते हैं। डीसी ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। अब भी हमें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है ताकि वायरस न फैल सके। साथ ही निर्धारित कोविड गाइड लाइन की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाए। 48.1 फीसदी आबादी को लग चुकी है पहली डोज : वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. बसंत दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक साढे पांच से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इस अभियान के तहत जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला की आबादी को देखते हुए अब तक करीब 48.1 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व 11.2 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं।

Comments


Upcoming News