परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लिया जा सकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ, डीसी के मार्गदर्शन में इनकम वैरिफकेशन में नूंह जिला ने छुआ बुलंदी को : नंूह 21 नवंबर : इनकम वैरिफिकेशन करने में नू
ह जिला प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा है तथा प्रथम चरण व द्वितीय चरण में पहला रैंक हासिल प्राप्त किया है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर सुभीता ढाका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में नूंह जिला ने इनकम वैरिफकेशन में प्रदेशभर में अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि नूंह जिला ने इनकम वैरिफिकेशन के प्रथम चरण में 22 हजार 723 परिवारों व द्वितीय चरण में 55 हजार 91 परिवारों का इनकम वैरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से डाटा एकत्रित कर आय वैरिफिकेशन का कार्य किया गया है। इसके लिए छ: विभागों की 40 योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करवाने का कार्य अंतिम चरण में है। गरीब परिवार की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बैंकों से सहायता प्रदान करवाई जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाएं जाएंगे। इन मेलों में ऐसे परिवारों को स्वरोजगार से जोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक इनकम वैरिफिकेशन कार्य किया गया , इस कार्य के लिए टीमें बनाई गई, जिन्होंने घर-घर जाकर इनकम वैरिफिकेशन का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे, परंतु अब परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को परिवार पहचान पत्र द्वारा दी गई फैमिली आईडी से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इनकम वैरिफिकेशन कार्य में लगी टीमों ने परिवार पहचान पत्र में आय का सत्यापन करते समय पूरे विवेक से कार्य किया है और वास्तविक जानकारी को ही दर्ज किया। उन्होंने कहा कि आय सत्यापन का कार्य सभी कर्मचारियों की सूझबूझ पर ही निर्भर करता है, जिले में परिवार पहचान की इनकम वैरिफिकेशन का कार्य किया है वे सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है, जिन्होंने समय सीमा में इस कार्य को पूरा कर प्रदेश भर में नूंह जिले को पहला स्थान दिलाया।
Comments