सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। नूंह खंड के बझेड़ा गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर लगे तीन दिन के मेले में सडक़ पर पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से जबरन लाखों की वसूली गई। कार चालकों से 50 रुपए के अला
वा दोपहिया वाहनों से भी पैसों की वसूली की गई। लाठी, डंडों के साथ दबंगों ने गुट बनाकर सडक़ पर रस्सा डालकर आने जाने वाले वाहन चालकों पर रोब दिखाकर पैसे वसूले। तीन दिन लगे इस मेले में सैंकड़ों की तादाद में पहुंचे वाहन चालकों पर दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाई। सडक़ पर वाहनों को रोक जबरन वसूली करने की सूचना नूंह सदर थाना एसएचओ मनोक कुमार को मिली तो जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज सुभाष अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पार्किंग के नाम पर काटी गई पर्चियों की जांच पड़ताल की तो खामियां मिली। चौकी प्रभारी ने सभी को फटकार लगाते हुए तुरंत सडक़ से तामझाम हटाने को कहते हुए सडक़ पर पार्किंग लगाने वाले मैन मुखिया को मौके बुलाया। पुलिस के आने की सूचना पर सडक़ पर पार्किंग पर्ची कटवाने वाला मोहित नाम का प्रधान आया तो पुलिस को देखते हड़बड़ा गया और अपनी झूठी सफाई देते हुए कहने लगा कि प्लाट में पार्किंग के लिए 50 रुपए की पर्ची काटी गई। चौकी इंचार्ज ने कहा कि सडक़ पर वाहन चालकों को नहीं रोका जा सकता। किसी निश्चित स्थान व प्लाट आदि पर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है। जहां वाहन चालक अपने वाहनों को चोरी से बचाव आदि सुरक्षित रखने के लिए पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं, लेकिन इस तरह जबरन रौब व दबंगई दिखाकर सडक़ पर वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली नहीं कर सकते। वहीं सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे मामले पर संज्ञान लिया जाएगा। सडक़ पर जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments