होडल, डोरीलाल गोला होडल बाजार में दुकानदार व गांवों से आने वाले ग्राहकों के लिए शौचालय की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। बाजार के आसपास शौचालय ना होने
े कारण सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड रही है। दुकानदारों द्वारा प्रशासन के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। इस ओर अनदेखी के कारण दुकानदारों व ग्राहकों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। स्थानीय गढिया बाजार, गांधी चौक, सर्राफा बाजार, पुरानी अनाज मंडी, मैन मार्केट के आसपास सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था ना होने के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। दुकानदारों को शौच के लिए अपने घरों पर जाना पडता है। इसके अलावा आसपास गांवों से बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी शौच के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। बाजार के दुकानदार दीपक, मुकेश, सुनील, राकेश, विजय, मोहन, बनवारी के अलावा अन्य दुकानदारों का कहना है कि बाजार में लगभग हजारों की संख्या में दुकानदार है और रोजाना हजारों ग्राहक गांवों से बाजार में खरीददारी के लिए आते हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की हुई है। उनका कहना है कि उन्हें शौच के लिए बार-बार दुकानों पर ग्राहकों को छोडकर अपने घरों पर जाना पडता है। इसके अलावा गांवों से आने वाले ग्राहक शौच के लिए बाजार में भटकते रहते हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें महिला ग्राहकों को उठाना पडती है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद प्रशासन से बाजार में सार्वजनिक शौचालय के लिए गुहार लगाई है, लेकिन उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। नगर परिषद प्रशासन की इस ओर अनदेखी के चलते बाजार के दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है वहीं नगर परिषद के पालिका अभियंता डालचंद का कहना है कि शौचालय के लिए परिषद की ओर से टेंडर हो गए है, जगह चयनित ना होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जगह निश्चित होने के बाद ही शौचालय का कार्य शुरू हो जाएगा।
Comments