ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति नोडल अधिकारी ने किया जागरूक

Khoji NCR
2021-11-20 11:25:29

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका:-जिले में लगातार टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका खंड गांव पाठखोरी,चैनपुरी ब

स,शेर अली बास,नूरमोहम्मद सरपंच बास, व कई अन्य ढाणियों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सभी नोडल अधिकारियों को 15 दिन से पहले 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। नूह जिले में कम वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी आपत्ति जता चुके हैं और 1 महीने के अंदर इस टारगेट को पूरा करने का पीएम ने आदेश दिया है। जिसमें से 15 दिन निकल गए हैं। जिस बात को मद्दे नजर रखते हुए उपायुक्त शक्ति सिंह ने कम वैक्सीनेशन वाले गांवों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।नोडल अधिकारी अपने अपने गांव में डोर टू डोर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के साथ साथ वैक्सीन लगवाने में मौलवियों,मदरसों के इमामों व मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीन लगवाने की हिदायत दी है। नोडल अधिकारी आरएमएस जगलान जिला मार्केटिंग इंफोर्समेंट ऑफिसर ने बताया कि गांव के लोगों को साथ लेकर घर घर जाकर,मस्जिदों में इमामो के माध्यम से ऐलान करा कर, चौपालों पर बुजुर्गों को वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने का डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा नहीं हो जाता। तब तक गांव में वैक्सीन कार्य को लगातार डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। इस मौके पर आंगनवाड़ी,बबीता, सुषमा,वर्कर आशा वर्कर कमला देवी,ममता, लंबरदार आसिफ अंसार,खुर्शीद अहमद,साबिर,युसूफ,अलीम, सुभान खान,मुहर खां व अन्य गण मानीय लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News