नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद जिला के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। युवा किसान संघर्ष समिति के सदस्य कृष्ण गहली के नेत
त्व में लड्डू बांट कर इसकी खुशी मनाई है। किसानों ने सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को लड्डू खिलाए। वहीं, लोगों ने उन्हें बधाइयां दी। युवा किसान संघर्ष समिति के सदस्य कृष्ण गहली ने कहा कि यह किसानों के संघर्ष की जीत है, किसानों के लंबे 1 वर्ष के संघर्ष के बाद यह जीत मिली है,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एक साल पूरा होने पर किसानों के दर्द का पता चला। उन्होंने किसानों की जीत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित किया है। उन्होंने इस जीत को बाबा जी की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष के दौरान 700 के करीब किसानों की मौत हुई है। उन्होंने उनके परिजनों को भी आर्थिक सहायता व नीतियों के अनुसार शहीदों को दी जाने वाली सुविधाएं देने की मांग रखी। इसके अलावा किसानों पर किए गए केस भी वापस लेने की बात कही।
Comments