जिला नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी, अवैध हथियार के बल पर आने-जाने वाली गाडियों को लूटने की कोशिश करने के जुर्म में दो आरोपियों को गाडी स्विफ्ट व आल्टो कार सहित किया गिरफ्तार-

Khoji NCR
2021-11-20 09:30:27

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह-पलवल रोड पर घासेडा नहर की पुलिया पर लूट की फिराक में फर्जी नंबर की स्विफ्ट कार व एक आल्टो कार सहित खडे थे दोनो आरोपी-  तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 17 न

ली सोने की ईंटे, 7 मोबाईल फोन, 1 पिस्तौल 2 जिंदा रौंद मैगजीन सहित, 1 सरिया लोहा, 1 हथोडी, 1 छैनी, फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान को किया बरामद-  17 नकली सोने की ईंटो को असली बताकर फर्जी तरीके से लोगो को चूना लगाकर करीब 5 करोड रुपये में बेचने की फिराक में थे टटलू गैंग के दोनो आरोपी- पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला भा0पु0से0 के कुशल-मार्गदर्शन में जिला नूंह को अपराध मुक्त बनाने के अभियान के तहत अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तसूचना के आधार पर नूंह-पलवल रोड घासेडा नहर पुलिया के पास से आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे कासिम पुत्र रत्ती खां निवासी रसूलपुर थाना पुन्हाना हालाबाद बी0डी0आई0 आनन्दा झिवाना जिला अलवल (राज0) को अवैध हथियार देशी पिस्टल, मैगजीन, दो कारतूस सहित व हामिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी वार्ड नं0 9, शिव नगर तावडू को राड सरिया लोहा व कारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु की है । उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, नूंह सुधीर तनेजा ने प्रैसवार्ता के दौरान बतलाया कि दिनांक 20.11.2021 की रात को उप-निरीक्षक प्रदीप सीआईए नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तसूचना के आधार पर नूंह-पलवल रोड़ घासेड़ा नहर पुलिया के पास लूट की फिराक में खड़े दो आरोपियो को स्विफ्ट गाडी सहित गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल दो रौंद व मैगजीन सहित, लोहे का सरिया, हथोड़ा, छैनी, 7 मोबाइल फोन सहित 17 नकली सोने की ईंट (बिस्कूट नुमा पीस) बरामद किए है । आरोपी राहगीरों की लूट के साथ-साथ फर्जी आईडी की सिम लेकर महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश की पार्टी से संपर्क करके लोगों को असली सोने को बेचने का झांसा देकर नकली सोने जैसी धातु को बेचकर ठगी करने का धंधा करते थे । उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, नूंह ने यह भी बतलाया कि उप-निरीक्षक प्रदीप को दिनांक 20.11.2021 की रात को गुप्त सूचना मिली कि नूंह पलवल रोड़ पर घासेड़ा नहर पुलिया के पास सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आने जाने वाले राहगीरों के साथ लूट की फिराक मे खड़े है । पुलिस की गाड़ी आरोपियो के पास गई तो आरोपियों ने राहगीर समझकर पुलिस की गाड़ी को रूकवाकर लूट करने की कोशिश की । पुलिस कर्मियों को देखकर दोनों आरोपी मौके से भागने लगे जिन्हे मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कासिम पुत्र रतिखां निवासी रसूलपूर थाना पुन्हाना व हामिद पुत्र कमरूदीन वार्ड 9 तावडू के रूप में हुई है । पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना सदर नूंह में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है । आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । गाड़ी में तलाशी के दौरान मिले करीब 5 करोड़ की कीमत के नकली सोने की ईंटे गाड़ी कार की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी के अंदर से एक पोलोथीन में 17 नकली सोने की ईंटे, लोहे का हथोड़ा, लोहे की छैनी, सात मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान मिला । आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी पर राजस्थान नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट को लगाया हुआ था । आरोपी महाराष्ट्र की एक पार्टी के साथ बड़ी ठगी करने की फिराक में थे । आंध्रप्रदेश , महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के लोगों कर करते थे ठगी आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने फर्जी मोबाइल नंबरों से महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश की एक पार्टी से संपर्क करके अपने खेतों में करीब दस किलो सोना दबा हुआ निकला बताकर उसे बेचने के लिए बुलाया था । नकली सोने की ईटों को बेचकर उन्हें पार्टी से 35 लाख रुपये की ठगी करनी थी । पार्टी द्वारा एक दिन बाद आने की बात बोलने पर आरोपियों ने राहगीरों के साथ लूटपाट करने का प्लान बनाया

Comments


Upcoming News