वारदात में इस्तेमाल चाकू किया बरामद हथीन / माथुर् : बहीन थाना पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पलवल कोर्ट के बाहर से प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कि
या है। उक्त जानकारी देते हुए बहीन थाना प्रभारी इंंस्पैक्टर धर्मचन्द ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहताश निवासी पहाड़ी व इसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ बहीन थाना पुलिस ने पहाडी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण की शिकायत पर 2 जुलाई 2021 को मुकदमा नंबर 96 अंडर सैक्शन 148 , 149 , 323 , 324 , 307 , 506 आईपीसी के तहत दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूत्रों से पता चला कि इस मामले में शामिल एक आरोपी रोहताश निवासी पहाड़ी पलवल में कोर्ट के बाहर खडा है। जिस पर जांच अधिकारी एएसआई रसीद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तुरंत मौके पर भेजा। पुलिस ने टीम ने दबिश देकर फरार आरोपी रोहताश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से फरार अन्य आरोपियों के संदर्भ में भी पूछताछ की गई। जांच अधिकारी एएसआई रसीद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहताश का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे पेश अदालत किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments