नई दिल्ली, रांची में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में खेलने उतरी थी। यहां टीम ने 7 विकेट की दमदार जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर इसे अपने ना
कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया तो वहीं केएल राहुल ने भी 65 रन की पारी खेली। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने थोड़ी देर के लिए सबको हैरान कर दिया। रांची टी20 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी थी। भारतीय कप्तान रोहित ने टास जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। कीवी टीम टीम 6 विकेट पर 153 रन बनाने में कामयाब हुई। डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। रोहित के पैर छूने पहुंचा फैन भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान एक फैन मैदान पर पहुंच गया। फील्डिंग कर रहे रोहित के पास सिक्योरिटी को चकमा देकर फैन पहुंचने में कामयाब हुआ। इस शख्स का इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं बल्कि अपने स्टार खिलाड़ी रोहित के पास जाने का था। इस फैन ने उनके सामने नतमस्तक हो कर अपनी चाहत पूरी कि। फैन को इस तरह से अपने सामने लेटे देखकर हिटमैन ने भी इस फैन को जाते जाते हाथ उठाकर दिखा। इसको देखकर ऐसा लगा जैसे फैन के नतमस्तक होने पर उनको वह आशीर्वाद दे रहे थे। बिना इजाजत सिक्योरिटी को चकमा देकर यहां पहुंचे इस फैन को तुरंत ही गार्ड ने पकड़ा और मैदान से बाहर ले गए।
Comments