प्रदूषण रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें आमजन: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-11-19 11:39:42

नूह, 19 नवंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर जनहित में आमजन का आह्वïन किया कि है कि वे बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि फसल

अवशेष जलाना भी बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण है। उन्होंने किसानों से आह्वïन किया कि वे फसल अवशेषों को जलाए नहीं बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन अपनाएं। फसल अवशेषों को जलाने की बजाए इन्हें भूमि में मिलाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकती है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल प्रबंधन हेतु अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। पराली प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिसका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। डीसी ने आमजन से अपील की कि वे कूड़ा-कर्कट को जलाएं नहीं, बल्कि कूड़े को कूड़ा वाहन में ही डालें। उन्होंने आजमन से अपील की कि वे वाहनों का जरूरत पडऩे पर ही प्रयोग करें अनावश्यक रूप से वाहनों का प्रयोग न करें। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïन किया कि वे आवश्यकता पडऩे पर ही वाहन को प्रयोग में लाए और जहां तक हो सके कार पूलिंग का प्रयोग करें ताकि कम से कम प्रदूषण हो।

Comments


Upcoming News