वंचित रह गए लोगों को लगाए टीका नूह 19 नवम्बर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने
े लिए युद्घस्तर पर कार्य करें। प्रदेश सरकार की हर घर दस्तक पहल के तहत टीमों द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण करें। प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को निर्धारित अवधि के बाद दूसरी डोज लगाई जाये ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर दस्तक पहल के तहत टीमें गठित की जाये तथा यथाशीघ्र जिला में प्रथम डोज के सौ प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करें। जिला में 41 प्रतिशत पात्र लोगों को प्रथम डोज दी जा चुकी है तथा 9 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। जिला में कोविड रोधी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
Comments