तावडू, 19 नवंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव ग्वारका में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा खंड तावडू की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को ओटी किट विभाग द्वारा बांट
ी जा रही हैं और इसके लिए जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत ग्वारका से की। जिसमें सदस्यों को ओटी किट के माध्यम से पीने के पानी में क्लोरीन की मात्रा कितनी होनी चाहिए या पानी में क्लोरीन है या नहीं जिसकी जांच वो बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में पहला प्रशिक्षण ग्राम पंचायत ग्वारका की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों ने संदीप शर्मा द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाई और दूसरा प्रशिक्षण ग्राम पंचायत जौरासी में दिया गया। समिति के सदस्यों ने पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने वाली और क्लोरीन जांचने की विधि का सफल प्रशिक्षण तावडू खंड की सभी 54 पंचायतों में किया जाएगा। इस दौरान जल जीवन मिशन योजना के तहत हो रहें कार्यों की भी समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की हम अपनी अपनी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना और जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को समिति के सदस्यों द्वारा जागरूक किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा गांव में जागरुकता रैली निकाली जाएगी और हर गांव हर ग्राम पंचायत में जल संरक्षण का एक महत्वपूर्ण संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जौरासी सरपंच देवेन्द्र धारीवाल, ग्वारका सरपंच का सुनील समिति के सदस्य राजू, मुबारिक, सुनीता, अनीश, सफीक, मुबारिक खान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments