हथीन/माथुर : मथुरा से लूटे गए मोबाइल बेचने के लिए जाने के मामले में फरार आरोपी लियाकत को वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने बृहस्पतिवार देर सांय को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित को अदालत
में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से बचे मोबाइल को बरामद करेगी। इस मामले में एक आरोपित फकरूद्दीन निवासी खेड़ी गुर्जर नंगला थाना पिनंगवा को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। फकरूद्दीन से पुलिस ने 110 मोबाइल बरामद किए थे। वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम के इंचार्ज अब्बास खां ने बताया है कि पिछले माह मथुरा के समीप से एक ट्रक से अज्ञात चोरों ने करीब आठ हजार मोबाइल को लूट लिया था। लूटे गए इन मोबाइल में से कुछ को बेचने के लिए फकरूद्दीन व लियाकत गत सात नवंबर को मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। उसी दौरान वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने छापे की कार्रवाई करके एक आरोपित फकरूद्दीन को पकड़ लिया था। जबकि लियाकत मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। फकरूद्दीन से पुलिस पूछताछ के दौरान 110 मोबाइल बरामद किए थे। बृहस्पतिवार को फरार आरोपित लियाकत को पुलिस टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर हाजर खां, हैड कांस्टेबल साबिर, संजय , रुकमुद्दीन व कुलदीप ने ढांना गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि फरारी के दौरान आरोपित लियाकत अपने रिश्तेदार के यहां राजस्थान के गांव टायड़ा में छुपा रहा था। वाहन चोरी दस्ता टीम के इंचार्ज अब्बास खान ने बताया कि लियाकत के पास भी मोबाइल है। उन्हें रिमांड अवधि के दौरान बरामद किया जाना है।
Comments