उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका का पगड़ी बांधकर किया सम्मानित

Khoji NCR
2021-11-19 09:21:50

नम्बरदारों से किया आह्वान 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुट जाए जी जान से :रणवीर सिंह सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------------------ नूहं। कोरोना संक्रमण पर पूर्णरुप से लगाम कसने के लिए 100 प्रतिशत

कोरोनारोधी टीकाकरण आवश्यक है ।ये सब आपके सहयोग से ही संभव है। ये विचार नागरिक उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका के रणवीर सिंह ने उप तहसील कार्यालय नगीना के परिसर में नम्बरदारों को संबोधित कहे।उन्होंने कहा कि आज नम्बरदारों, स्वास्थ्य विभाग, कोरोना योद्धाओं,व जनता के सहयोग की वजह से देश में सौ करोड़ कोरोनारोधी टीकाकरण सम्भव हुआ है।आप सब के सहयोग,विश्वास, प्यार ,भरोसा, के बल से जल्द ही यहां भी सौ प्रतिशत कोरोना रोधी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर भी कई गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।उन्होंने कहा कि आप सब अफवाहों से बचें ओर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोनारोधी टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित, कारगर,आवश्यक है ।देश,समाज,परिवार को स्वस्थ व सुरक्षित बनाने व उज्जवल भविष्य के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। आप 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाए। प्रत्येक घर घर जाकर जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करें जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उन सभी का टीकाकरण करवाएं। जिनके प्रथम टीका लग गया है वे अपनने टीका की तारीख आने पर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं। रणवीर सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए वे 24 घंटा जनता की सेवा के लिए उपलब्ध है। उनके कार्यालय व घर के दरवाजा हमेशा उनके लिए खुले हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन नगीना के पूर्व अध्यक्ष व बुजुर्ग महावीर प्रसाद जैन ने की । पगड़ी बांधकर किया सम्मानित:- नगीना आगमन पर नंबरदारो की ओर से हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन नगीना के पूर्व अध्यक्ष व समाज सुधारक महावीर प्रसाद जैन व एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद ने संयुक्त रुप से सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांधकर उप मंडल अधिकारी नागरिक रणवीर सिंह को सम्मानित किया। रणवीर सिंह ने कहा कि सम्मान स्वरूप बांधी गई पगड़ी की मर्यादा के मान सम्मान का वो सदैव पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे।उप तहसीलदार पवन बत्रा,एवम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार का भी पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। नम्बरदारों ने रखी उप मंडल अधिकारी के समक्ष मांगे:- नम्बरदारों ने उप तहसील में सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाने की मांग , आर ओ सहित वाटर कूलर लगाने की मांग, तहसील परिसर में नंबरदारो के लिए उचित बैठने की व्यवस्था करना, और रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा नंबरदारो के साथ अभद्र व्यवहार पर रोक लगवाना, आदि मांगे रखी । उन्होंने ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद ,पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, सचिव इसराइल खान, यूनिस नम्बरदार, ओम प्रकाश नंबरदार, प्रीतम शर्मा नंबरदार, इमरत नंबरदार, लेखराज नम्बरदार, जसपाल नंबरदार गुलाब नंबरदार ,फरुद्दीन नंबरदार अनिल नंबरदार,महेंद्र नम्बरदार, मनोहर नंबरदार ,कानूनगो सुरजीत, कानूनगो कमरुद्दीन,सुनील पटवारी, सैकड़ों नम्बरदारआदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News