मुफ्ती,मौलाना व मदरसा संचालकों से उपमंडल नागरिक अधिकारी ने वैक्सीन लगवाने की अपील

Khoji NCR
2021-11-18 11:59:38

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर जहां वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। वही इसका असर मेवात क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्

्य विभाग ने कमर कस ली है और आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्करों को शहर के समस्त वार्डों का सर्वे कर वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है। इसी क्रम में उपमंडल नागरिक अधिकारी रणवीर सिंह ने भी शहर के मुफ्ती,मौलाना व मदरसा संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार के दिन नमाज अदा होने के तत्पश्चात मस्जिदों के बाहर व मदरसों में वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने व वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए अपील की। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेवात में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो सके। वही उपमंडल नागरिक अधिकारी ने मुफ्ती,मौलाना व मदरसा संचालकों से अपील करते कहां की आगामी तीसरी लहर से बचने के लिए सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें चेहरे पर मास्क, हाथों को सैनिटाइज, 2 गज की शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मदरसे के बच्चे अपने परिवार से दूर रहकर इस्लामिक तालीम ग्रहण करते हैं जो कि वह एक ही जगह खाते हैं और एक ही जगह सोते हैं ऐसे 18 साल से ऊपर मदरसों में इस्लामिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का वैक्सीन का टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। ताकि इस मेवात क्षेत्र को भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शत प्रतिशत कोरोना मुक्त किया जा सके। इस मौके पर इस मौके पर तारीक, मौलाना हुसैन, शहीदा अंगोंन , मोहम्मद अरशद, मोहम्मद जुबेर बसई, रहीमुद्दीन, मोहम्मद हुसैन, मुफ्ती सलामुद्दीन, मोहम्मद तारिक, फारुख खान, मोहम्मद तय्यब ,अरशद, आरिफ मोहम्मद, मोहम्मद नजीर, अब्दुल रशीद, जुनैद खान, नसीर, अब्दुल मन्नान सहित काफी इलाके के धार्मिक गुरु के साथ मदरसा संचालक मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News