युवाओं को पलंबिंग शिक्षा का निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण

Khoji NCR
2021-11-18 11:58:20

बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं को इन कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। आज के तकनीकि युग में युवा अपने कौशल के दम पर आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए वह आगे आकर प

रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें। उक्त बातें पिनगवां की शिव मंदिर के पास मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के सीखो और कमाओ प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान समाजसेवी मंजीत ठाकूर फौजी ने कहीं। यह कार्यक्रम फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को निशुल्क में प्लंबिंग सुपरवाइजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पूर्व भी यहां पर सैंकड़ों युवाओं को विभिन्न प्रकार के तकनीकि कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे युवा स्वावलंबी बन रहे हैं। मंजीत ठाकूर फौजी ने कहा कि आज इस कार्य में युवा स्वावलंबी बनकर आगे बढ़ सकते हैं। इसमें उनका भविष्य सुरक्षित है। बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं को इन कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस मौके रूप से केंद्र संचालक नदीम अहमद, ट्रेनिंग सहयोगी सीआरसीसीटी संस्था की ओर से बलजीत सिंह, रवि राणा, अंजलि सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News