नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव,)÷ जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल की गुणवत्ता परखने बारे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल एवं स
वच्छता सहायक संगठन की टीम गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा द्वारा नारनौल खंड के गांव कोरियावास में ग्रामीणों को जल की शु़द्धता एवं गुणवता जांचने के लिए जागरूक किया गया। जल जनित बीमारियों से बचने के लिए पेयजल का जीवाणु परीक्षण करने के लिए एच2एस किट के माध्यम से परीक्षण करने की विधि बारे में बताया गया। वहीं पेयजल को किटाणु रहित करने के लिए विभाग द्वारा क्लोरिनेशन किया जाता है। गांव में पेयजल में इसकी जांच करने के लिए ओटी किट बारे में भी बताया गया। साथ ही जल संरक्षण के लिए हर नल पर टूंटी लगाने के लिए प्रेरित किया किया और जल जनित बीमारियां पैदा ना हो इसके लिए नलों को जमीन में ना लेटायें, हर नल पर टूंटी हो, पीने के पाइलाइन में कहीं लीकेज ना हो इसलिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को ग्राम स्तर पर सामुदाय को साथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बीआरसी इंद्रजीत, सक्षम युवा अंकुर, प्रमोद, सोनिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments