कोरोना काल के बाद उद्योग कैसे गति पकड़े, अपने सुझाव दें उद्योगपति : राव इंद्रजीत सिंह

Khoji NCR
2021-11-18 11:02:41

धारूहेड़ा में आरसीसीआई के सदस्यों संग अहम बैठक धनेश विद्यार्थी, ब्यूरो, रेवाड़ी। वीरवार को जिला रेवाड़ी की औद्योगिक नगरी धारूहेडा के सरकारी विश्राम गृह के सभागार में रेवाड़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स

ंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों की एक अहम बैठक को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सम्बोधित किया। इस बैठक में मुख्य तौर पर कोरोना काल के बाद रेवाड़ी क्षेत्र में उद्योग कैसे गति पकड़ें, उसको लेकर उद्योग पतियों से सुझाव मांगे गए। उन्होंने इन लोगों को सरकार की ओर से हरसम्भव मदद व सहयोग दिलाने की उम्मीद भी दिखाई। आरसीसीआई के सदस्यों की मौजूदगी वाली इस अहम बैठक को केवल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ही सम्बोधित किया। इस बैठक में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचन्द, रेवाड़ी से भाजपा के पूर्व उम्मीदवार सुनील यादव भी मंच पर नजर आए। खास बात यह है कि इस बैठक की ना तो किसी को वीडियोग्राफी करने दी गई और ना ही फोटो खींचने दिए गए। अहम बात यह है कि इस बैठक की कवरेज के लिए पहुंचे एक मीडिया कर्मी को देखकर भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचन्द ने व्यक्तिगत बैठक बताकर मीडिया से जुड़े लोगों को बैठक से बाहर चले जाने के लिए कहा। इस बैठक में एचएसएसआईडीसी के दायरे से बाहर निकालकर नगर पालिका को पिछले सालों के प्रोपर्टी टेक्स वसूलने की बात सामने आई। उद्योगों की बिजली पानी और मूलभूत सुविधाओं की मांग भी उठाई गई। सरकार के 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की इकाइयों में रोजगार देने के निर्णय को किस प्रकार लागू किया, इस पर सुझाव भी मांगे गए। अहम बात यह है कि इस बैठक में कोरोना काल के दौरान उद्योगों की गति में आई कमी को दूर कर कारखानों की गति को तेज करने के सुझाव भी मांगे गए। इस बैठक में आरसीसीआई के चेयरमैन एसएन शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता समेत करीब 80 उद्योगों के प्रतिनिधि या उक्त संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के बाद सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन लिया। हम आपको बता दें कि 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बावल के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके दौरान रेलवे उपरगामी पुल के लोकार्पण के साथ विभिन्न अन्य विकास योजनाओं का तोहफा बावल वासियों को मिल सकता। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने आज ही बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मुख्यमंत्री के इस दौरे का ग्रामीणों को न्योता देना शुरू कर दिया है।

Comments


Upcoming News